भाटापारा:- भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में चाकू बाज सक्रिय है, तीन आरोपियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर दो राहगीरों को चाकू की नोक पर लुटा, तथा एक को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया ,घायल को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया।
सुभाष सोनी अपने काम से वापस घर जा रहा था जिसे तीन स्कूटी सवार ने रोक और उनसे लूट करने लगे ,लूट के विरोध करने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है, कुछ समय बाद आरोपियों द्वारा प्राथी धनिदास मानिकपुरी को रोक कर चाकू दिखा कर लुटा गया लूट का विरोध करने पर आरोपियों द्वारा धनिदास के आँख तथा हाथ में चाकू से हमला कर दिया गया।
जिससे उन्हें चोट लगने पर उनके पास रखे मोबाइल व पैसा लेकर आरोपी फरार हो गए, कुछ पर एक प्राथी अपने मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था जिसे आरोपी पीछे से जाकर चाकू की नोक पर मोबाइल व चार हजार रुपए लूट कर फरार हो गए, ग्रामीण क्षेत्र पुलिस अज्ञात आरोपियों की खोज कर रही हैं, लगातार लूट से ग्रामीण व राहगीरों में भय बना हुआ है पुलिस के गस्त पर उठ रहे है ।