भोपाल : 25 जून को आपातकाल के काले अध्याय को 50 साल पूरे होने जा रहे है। जिसे बीजेपी संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन बीजेपी देशभर में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आपातकाल की विभीषिका बताएंगे। तो वही राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में इस खास दिन पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा। तो वही आपातकाल को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस को संविधान का हत्यारा बताया है।
लोकतंत्र की हत्या का काम कांग्रेस ने किया
संविधान हत्या दिवस को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 25 जून ऐसा कल इतिहास है जब लोकतंत्र का गला घोट था। इंदिरा गांधी ने निज स्वार्थ के लिए ऐसा किया था। यह कांग्रेस का इतिहास है, इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। लोकतंत्र की हत्या का काम कांग्रेस ने किया। इस दिवस को प्रदेश समेत पूरे देश में मनाएंगे और आपातकाल के सच को बताएंगे।
कांग्रेस ने 1975 में लगाया था आपातकाल
दरअसल, बीजेपी ने साल 2024 में 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। क्योकि इस दिन कांग्रेस ने 1975 से 1977 तक आपातकाल लगाया था । जिसके विरोध में बीजेपी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया।
कांग्रेस ने सत्ता का किया घोर दुरुपयोग
केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार, 25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, तत्पश्चात उस समय की सरकार द्वारा सत्ता का घोर दुरुपयोग किया गया और भारत के लोगों को ज़्यादतियां और अत्याचार किए गए।