Narela Rakshabandhan Festival : राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा में इस साल भी रक्षाबंधन महोत्सव धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। भोपाल के सुभाष नगर खेल मैदान से शुरू हुए इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसे लव जिहाद और नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान से जोड़ा गया है।महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर हज़ारों बहनों ने राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को राखी बांधकर न सिर्फ पारंपरिक पर्व मनाया, बल्कि समाज में फैलती इन बुराइयों के खिलाफ लड़ने का संकल्प भी लिया।
महिला टोली फैलाएगी जागरूकता
मंत्री सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन महोत्सव के माध्यम से ‘विश्वास विजय वाहिनी’ नामक महिला टोली का गठन किया गया है। यह टोली 11 से 20 अगस्त तक नरेला क्षेत्र में घर-घर जाकर लव जिहाद और नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाएगी। इसके अलावा, जो परिवार इन समस्याओं से पीड़ित हैं, उन्हें कानूनी सहायता भी दी जाएगी।
'ऑपरेशन सिंदूर' राखी बनी मुख्य आकर्षण
इस बार महोत्सव में शामिल बहनों ने मंत्री सारंग को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक विशेष राखी बांधकर यह संदेश दिया कि वे समाज की बेटियों की रक्षा के लिए सजग और संगठित हैं। बहनों ने संकल्प पत्र भरकर यह वादा किया कि वे समाज में फैल रही इन सामाजिक बुराइयों को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
आयोजन का 17वां संस्करण
नरेला विधानसभा क्षेत्र में यह रक्षाबंधन महोत्सव वर्ष 2009 से हर साल आयोजित किया जा रहा है। यह इस आयोजन का 17वां संस्करण है। बीते वर्ष मंत्री सारंग को 1.82 लाख से अधिक बहनों ने राखी बांधी थी। इस बार भी लाखों बहनों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन कराया है। महोत्सव का उद्देश्य केवल राखी बांधना ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। यह आयोजन अब सिर्फ एक पारंपरिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का उत्सव बन चुका है।