CG Job Alert: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंबिकापुर, बिलासपुर और बालोद जिलों में विभिन्न पदों पर भर्ती एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में आवेदन कर या कैंप में शामिल होकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
अंबिकापुर में आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती शुरू
बाल विकास परियोजना अंबिकापुर (शहरी) के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर खुली भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। परियोजना अधिकारी के अनुसार आवेदन पत्र 17 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
इस भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 01 पद और सहायिका के 03 पद शामिल हैं। महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 06 स्थित दुबे कॉलोनी केदारपुर आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता का एक पद, जबकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 03 गांधीनगर बंगालीपारा, रामानुज वार्ड क्रमांक 33 दर्रीपारा हरिजनपारा और डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक 45 दर्रीपारा खरसिया नाका आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद रिक्त हैं।
इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अंबिकापुर (शहरी) कार्यालय में कार्यालयीन समय पर जमा किए जा सकते हैं अथवा पंजीकृत डाक से भेजे जा सकते हैं। भर्ती से जुड़ी शर्तें एवं अहर्ताएं परियोजना कार्यालय एवं नगर निगम अंबिकापुर के सूचना पटल पर उपलब्ध हैं।
बिलासपुर में 16 दिसंबर को सुजुकी मोटर्स का प्लेसमेंट कैंप
आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), कोनी बिलासपुर में 16 दिसंबर 2025 को सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में 10वीं और आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
अभ्यर्थियों के लिए 10वीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा संबंधित आईटीआई ट्रेड में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक सहित कई ट्रेड शामिल हैं। इसमें 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।
चयन के बाद एफटीसी के अंतर्गत 25 हजार 300 रुपये तथा अप्रेंटिसशिप अवधि में 19 हजार 500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आईटीआई कोनी पहुंच सकते हैं।
बालोद में 24 दिसंबर को बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट कैंप
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में बुधवार, 24 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में तीन निजी नियोजकों द्वारा लगभग 600 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एसआर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, चिखली दुर्ग में मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, डायलिसिस टेक्नीशियन, फील्ड ऑफिसर, मैनेजर, गार्ड, अकाउंटेंट, वेल्डर एवं फिटर सहित 98 पदों पर भर्ती होगी। वहीं एसआईएसएस दुर्ग में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 481 पद तथा जिंदल स्टील एंड मशीन, रायपुर में मैकेनिस्ट, टर्नर और वेल्डर के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि पर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।