Minister Pratima Bagri : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के मामले के बाद अब संगठन ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी नेतृत्व ने मंत्री प्रतिमा बागरी को प्रदेश कार्यालय तलब किया है, जहां संगठन पदाधिकारियों ने उनसे पूरे प्रकरण को लेकर जवाब-तलब किया। जानकारी के अनुसार प्रदेश संगठन महामंत्री अजय जमवाल और हितानंद शर्मा ने मंत्री प्रतिमा बागरी को बुलाकर पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की और कड़ी फटकार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से करीब 46 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार जब्त की गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान इस तस्करी नेटवर्क के और तार सामने आए हैं।
जेल में बंद है जीजी
यह मामला यहीं तक सीमित नहीं है। इससे पहले भी मंत्री के परिवार पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। मंत्री के जीजा शैलेंद्र सिंह, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद हैं, को भी इस ताजा मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में शैलेंद्र सिंह की भूमिका सामने आई है।
मीडिया से बचती नजार आई थी मंत्री बागरी
इधर, खजुराहो में एक कार्यक्रम के दौरान जब मीडिया ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछे, तो वे जवाब देने से बचती नजर आईं। कैमरों के सामने सवाल सुनते ही मंत्री नाराज हो गईं और मीडिया से दूरी बनाते हुए आगे बढ़ गईं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “फालतू की बात करते हो आप लोग, जबरदस्ती सवाल क्यों करते हो?” इस रवैये का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया।