मुकेश शर्मा, शाजापुर : शाजापुर जिले में बढ़ती अवैध गतिविधियों, नशे के कारोबार और अवैध लकड़ी कटाई के विरोध में सर्व हिंदू समाज एवं हिंदू जागरण मंच ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठनों ने पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और वन मंडलाधिकारी (DFO) को चेतावनी ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
हाईवे पर किया चक्काजाम
वन विभाग कार्यालय पर डीएफओ के समय पर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने से नाराज कार्यकर्ताओं ने शहरी हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा। डीएफओ के मौके पर पहुंचने के बाद जाम समाप्त किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीएफओ को सड़क पर बैठाकर ज्ञापन सौंपा और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नशा कारोबार और अवैध लकड़ी कटाई के आरोप
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि शाजापुर में स्मैक, ड्रग्स और गांजा खुलेआम बिक रहा है, जिससे युवा वर्ग तेजी से प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही रात के समय लकड़ी से भरे ट्रैक्टरों का अवैध परिवहन और आरा मशीनों पर बिना अनुमति लकड़ी काटने का काम जारी है, लेकिन वन विभाग इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा।
हनुमान चालीसा पाठ और चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान वन विभाग परिसर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना और प्रदेश सरकार के हरियाली अभियान के बावजूद जिले में पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
संगठनों की मांग
संगठनों ने मांग की कि अवैध लकड़ी कटाई पर तत्काल रोक लगे, अवैध आरा मशीनें बंद की जाएं, लकड़ी माफिया पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो और माह में कम से कम दो बार आरा मशीनों का निरीक्षण किया जाए। साथ ही नए लगाए गए पौधों के संरक्षण की ठोस व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में अवैध कॉल सेंटर, जुआ-सट्टा, अवैध कॉलोनियों और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो सर्व समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मुस्लिम युवती ने भी उठाई आवाज
इस दौरान मुस्लिम युवती सोनिया मेव भी अवैध गतिविधियों के विरोध में सामने आईं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में चल रही अवैध गतिविधियों और मुस्लिम युवतियों के साथ हो रही घटनाओं के खिलाफ वह आवाज उठाने आई हैं।