जावेद खान, गवालियर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 25 दिसंबर को ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित होने वाली अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहली समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
3 घंटे रहें अमित शाह
होने जा रहे आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित राज्य और केंद्र की कई प्रमुख हस्तियां मंच साझा करेंगी। प्रशासन के अनुसार लगभग 5 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री करीब 3 घंटे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे समिट में लगाई जाने वाली विभिन्न प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और बाद में मंच से संबोधन भी करेंगे।
10 विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां
समिट को सफल बनाने के लिए 10 से अधिक विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन में प्रदेशभर से करीब 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को आमंत्रित किए जाने की योजना है। इसके अलावा शहर के प्रमुख उद्यमी, निवेशक, लाभार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मनाया जाएगा गौरव दिवस
बता दें कि 25 दिसंबर को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती को ग्वालियर में ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा। ऐसे में यह दिन शहर के लिए राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात, मंच, प्रदर्शनी और आमंत्रित अतिथियों की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।