रायपुर: हरिभूमि-आईएनएच के द्वारा आज आयुष्मान भवः हेल्थ कानक्लेव-2025 का आयोजन शुरू हो गया है। ये कार्यक्रम होटल बेबीलोन केपिटल, वीआईपी चौक में किया है। इस अवसर चिकित्सकीय सेवा के साथ सामाजिक सरोकार के लिए कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान होगा। कार्यक्रम में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। प्रदेश का स्वास्थ्य भविष्य में कैसे बेहतर हो, इस पर मंथन होगा। वरिष्ठ चिकित्सक भविष्य की आवश्यकताओं के आधार पर अपना सुझाव देंगे। वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस दौरान सामने आने वाले जिज्ञासाओं का निराकरण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उन सात चिकित्सकों का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने अपने पेशे के अलावा सामाजिक सरोकारों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
वरिष्ठ चिकित्सक होंगे सम्मानित:
सम्मानित होने वालों में पंडित जवाहर लाल नेहरु स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी, राजधानी के वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञडॉ. राकेश गुप्ता, कैशलेस सत्यसाईं संजीवनी हास्पिटल में सेवा देने वाली पीडियाट्रिक हार्ट सर्जन डॉ. रागिनी पांडे, आंबेडकर अस्पताल के कार्डियोलॉजी प्रमुखडॉ. स्मित श्रीवास्तव, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्रा, डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के उप अधीक्षक डॉ.हेमंत शर्मा एवं अबूझमाड़ में सेवा देने वाले डॉ. बृजनंदन बनपुरिया का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में दो वरिष्ठ चिकित्सकों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी दिया जाएगा।
बतौर अतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल:
हरिभूमि-आईएनएच के आयुष्मान भवः हेल्थ कानक्लेव-2025 के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एंड श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज के चेयरमेन आईपी मिश्रा शामिल होंगे।