Indoor Bikini Girl Video : वो सड़कों पर निकली, सबने देखा, किसी ने रोका नहीं, किसी ने पूछा नहीं, किसी ने पुलिस को फोन नहीं किया, लोग उसे घूरते रहे। लोग मजे लेते रहे, लोग हंसते रहे। अब पूरा शहर दुखी है... अब लोगों को हमारी संस्कृति याद आने लगी है... लोग अपने आप को चमकाने के लिए गुस्सा दिखाने लगे है, लेकिन जब वो सड़कों पर बिकनी पहनकर घूम रही थी तब किसी ने अपनी संस्कृति को याद करते उसे कपड़े नहीं पहनाए, बल्कि उसका वीडियो बनाकर हैज टैग हैज टैग खेलते रहे... ऐसी तो नहीं थी हमारी अहिल्या की नगरी...
बिकनी पहनकर सड़कों पर ‘रैम्प वॉक’
दरसअल, बात ही कुछ ऐसी है की सोचने पर मजबूर कर रही है। इंदौर की व्यस्ततम सड़कों पर एक अधनंगी युवती के कई वीडियो सोशल मीडिया पर उबाल मार रहे है। युवती बिकनी पहनकर छप्पन दुकान इलाके में ‘रैम्प वॉक’ करती नजर आ रही है। युवती ने अपने ऊपरी बदन पर सिर्फ बिकनी ही पहनी हुई थी। नीचे शॉर्ट स्कर्ट। बताया जा रहा है कि युवती के चेहरे पर कोई शर्मिंदगी नहीं थी। हालांकि लोग उससे बचकर जरूर निकल रहे थे, लेकिन उसे एक टक निहार भी रहे थे।
क्या कर रहे जनप्रतिनिधि?
देवी अहिल्या बाई के शहर में इतना बड़ा कांड हो गया, लेकिन शहर के जनप्रतिनिधि अबतक सामने नहीं आए। जबकि शहर में दो महिला विधायक, एक महिला राज्यसभा सांसद, कई महिला पार्षद व राजनीतिक दलों की महिला नेत्रियां है, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा की उनके शहरन में एक युवती सरेआम बिकनी पहनकर अपना प्रदर्शन कर चुकी है। हमे अपनी संस्कृति को बचाने के लिए एक आंदोलन तो कर देना चाहिए। लेकिन वे गरबे के नियम-कायदों के साथ मुखर जरूर हो रही है।
ड्रग एडिक्ट है युवती?
बजरंग दल ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में आरोप लगाया कि युवती समाज में अनैतिक कार्य और ड्रग्स व्यवसाय से जुड़ी है। क्या वह खुद भी ड्रग एडिक्ट है? यह गंभीर जांच का विषय है। हालांकि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद समाज के कई जागरूक लोगों ने भी विरोध करते हुए युवती को समाज पर धब्बा बताया।
युवती का नाम श्रेया?
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के अलग-अलग प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने कल श्रेया नामक युवती की इस अशोभनीय हरकत को लेकर विजय नगर और तुकोगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं श्रेया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह खुद को इसी तरह के कपड़े पहले भी सार्वजनिक स्थानों पर पहनना बताते हुए आगे भी ऐसे वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करने की बात कह रही है।