SBI PO Recruitment 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लेकर आया है शानदार मौका, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर विजिट करें।
रिक्त पदों की संख्या कुल 541 है, जो पिछले जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है। जनरल के लिए 203, एससी के लिए 80, एसटी के लिए 73, ओबीसी के लिए 135 और ईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद खाली हैं। बैकलॉग वैकेंसी 41 है। बता दें कि वर्ष 2024 में कुल 600 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। वहीं 2023 में कुल 2000 पदों पर भर्ती निकली थी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- फाइनल ईयर/लास्ट सेमेस्टर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 वर्ष
- अधिकतम : 30 वर्ष
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी :
- बेसिक पे 48,480 रुपए प्रतिमाह
- अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिमिनरी एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
फीस :
- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 750 रुपए
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क
एग्जाम पैटर्न :
- प्रीलिमिनरी एग्जाम में इंग्लिश, रीजनिंग और क्वांटिटिव एप्टीट्यूट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
- परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी।
मेन्स एग्जाम :
निबंध लेखन, डेटा एनालिसिस, फायनेंशियल सिचुएशन, बैंकिंग अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर सिलेक्शन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।
- इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें