रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के अंतर्गत आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 21 जुलाई 2025 से व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS में दिए गए लिंक के माध्यम से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य :
परीक्षा के दिन सभी उम्मीदवारों को कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा ताकि उनकी पहचान सत्यापित की जा सके और फ्रिस्किंग प्रक्रिया पूरी की जा सके। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन का पता लगा लें। प्रवेश पत्र पर उल्लेखित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य:
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है, जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट या विद्यालय का फोटोयुक्त पहचान पत्र। बिना मूल पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
फुटवियर के रूप में चप्पल पहननी होगी:
परीक्षा के दौरान हल्के रंग के आधी बाजू वाले कपड़े पहनना अनिवार्य है, साथ ही फुटवियर के रूप में चप्पल पहननी होगी। कानों में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना वर्जित है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि परीक्षा कक्ष में लाना पूरी तरह से मना है। परीक्षा के शुरूआत और अंत के आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
यदि अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के संबंध में कोई समस्या हो तो वे सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं।