AUS vs ENG: गाबा में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर के शानदार प्रदर्शन ने जीत की राह आसान कर दी।
मिचेल ने झटके 6 विकेट
पहली पारी में कहर बरपाते हुए मिचेल स्टार्क ने छह विकेट झटके और दूसरी पारी में भी दो विकेट अपने नाम किए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। दूसरी ओर माइकल नेसर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।
चौथे दिन इंग्लैंड 241 रन पर ढेर
इंग्लैंड की दूसरी पारी 241 रन पर सिमट गई, जिससे मेहमान टीम सिर्फ 64 रनों की बढ़त ही जोड़ सकी। 65 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली।
WTC में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन रफ्तार पर
इस जीत के साथ कंगारू वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-2027) की तालिका में और मजबूत हो गए हैं। टीम अब तक खेले गए सभी पांच मैच जीत चुकी है और 100% जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थिति में बनी हुई है।वहीं इंग्लैंड की परिस्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सात मैचों में चार हार झेल चुकी इंग्लैंड टीम सिर्फ 36.11% जीत प्रतिशत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर फिसल गई है। टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि एक ड्रॉ रहा।