राजा शर्मा/ डोंगरगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की साथ ही शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.
कई विकास कार्यों का भूमिपूजन:
राजनांदगांव जिले के धर्म नगर डोंगरगढ़ में आज मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा संचालित मां बमलेश्वरी धर्मार्थ चिकित्सालय में निर्मित सर्व सुविधायुक्त डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ व वाई शॉप ओवर ब्रिज का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के कर कमलों से सम्पन्न हुआ.
बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्थित:
जहां बमलेश्वरी धर्मार्थ चिकित्सालय के साथ-साथ ही निर्मित डायग्नोस्टिक सेंटर की लागत लगभग 10 करोड़ रुपए है तो वहीं पी डब्लू डी विभाग के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्य जिसमें वाय शेप ओवर ब्रिज सहित कई विकास कार्य जिसकी लागत लगभग 39 करोड़ रुपए है का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे सहित बड़ी संख्या में जिला भाजपा व शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.