AIIMS Patna Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने जूनियर रेजिडेंट डाॅक्टर के 43 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 16 जून से शुरू हो गए है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर 9 जुलाई से पहले आवेदन करे। यह भर्ती पटना एम्स द्वारा निकाली गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक साइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
AIIMS Patna Vacancy 2025: क्या होनी चाहिए योग्यता?
- उम्मीदवारों को MCI/NMC मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) 9 जुलाई 2025 तक उत्तीर्ण होना चाहिए.
- चयन होने के बाद NMC/MCI/स्टेट रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, ताकि यह कंफर्म हो सके कि उम्मीदवार कानूनी रूप से हेल्थ के फिल्ड में रजिस्टर्ड है.
AIIMS Patna Bharti 2025: कितनी होनी चाहिए उम्र?
आवेदन करने के लिए एज लिमिट 9 जुलाई 2025 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहींअनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकत उम्र सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है.
AIIMS Patna Recruitment 2025: कितनी है एप्लीकेशन फीस?
आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी को 1200 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी व एसटी श्रेणी के लिए आवेदन फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है. दिव्यांग और महिला अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है.
AIIMS Patna Recruitment 2025 Selection process: क्या है चयन प्रक्रिया?
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थियों की नियुक्ति 6 महीने के लिए अस्थायी की जाएगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.