जबलपुर : भाई बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 09 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई के हाथ में राखी बांध उसके लंबी आयु की कामना करती है। हालांकि कुछ भाई ऐसे भी है जो किसी अपराध के चलते जेल में बंद है और त्योहार नहीं बना पाते। लेकिन इस बार जेल प्रशासन ने बंदियों को भी रक्षाबंधन बनाने की अनुमति देते हुए विशेष व्यवस्था की है। ताकि जेल में बंद कैदियों की कलाई सुनी ना रहे।
बंदियों के लिए अलग अलग टेंट लगाया जाएगा
बता दें कि जबलपुर सेंट्रल जेल में बड़ी संख्या में कैदी बंद है। जो अपने गुनाहों की सजा काट रहे है। ऐसे में जेल प्रशासन ने बंदियों को रियात देते हुए उस दिन विशेष पकवान बनाने का फैसला लिया है। साथ ही मुलाकात के लिए अलग-अलग टेंट लगाए जाएंगे। जिससे भाई-बहन एक-दूसरे से सामने बैठकर मुलाकात कर सकते हैं। इससे बहनों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। मुलाकात का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक तय किया गया है।
जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी की कलाई नहीं रहेगी सुनी
रक्षाबंधन को लेकर जबलपुर जेल प्रशासन ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए है। जिसका पालन करना अनिवार्य है। हालांकि इस दौरान विभिन लेयर्स में सुरक्षा के इंतजाम किये गए है। इधर, व्यवस्था को लेकर उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि यह वार्षिक परंपरा है जिसके तहत भाई-बहन एक-दूसरे से सामने बैठकर मुलाकात कर सकते हैं। जेल प्रशासन ने इस मुलाकात को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।