खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मुस्लिम परिवार ने इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातनी बन गए। परिवार के सभी लोग आज सुबह महादेवगढ़ मंदिर पहुंचे जहां पंडित ने विधि विधान से प्रायश्चित कर्म संस्कार पूरा कर सभी की सनातन धर्म में घर वापसी करवाई। इसके बाद सभी ने शंकर भगवान की महाआरती कर आशीर्वाद भी लिया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
बचपन से सनातन धर्म से लगाव था
सनातन धर्म में वापसी को लेकर हसीना बी ने कहा कि वह भले ही इस्लाम धर्म में रहती थी। लेकिन उसका दिल सनातन धर्म के लिए धड़कता था। उसके तीनों बेटे भी अपने मोहल्ले में हिंदू धर्म के सभी त्योहारों में ठाठ बाट से शिरकत करते थे और उसे उत्साह से मनाते थे। इस वजह से उन्होंने आज इस्लाम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपनाया।
सनातन धर्म के प्रति लोगों का बढ़ रहा आकर्षक
इधर, धर्म परिवर्तन करने के बाद हसीना बी को रुकमणी नाम दिया गया। तो वहीं तीन बेटों में से फरीद को अक्षय, असलम को अजय और राशिब को राजकुमार नाम दिया गया। सनातन धर्म में वापसी को लेकर परिवार के सभी लोगों में खासा उत्साह है। बता दें कि 2025 में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने घर वापसी की है। धर्म परिवर्तन से यह तो साफ़ हो गया है कि लोगों में सनातन धर्म के प्रति कहीं ना कहीं आकर्षक बढ़ता जा रहा।