Bageshwar Baba : (विनोद मिश्रा छतरपुर) रक्षाबंधन के मौके पर बागेश्वर धाम में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बहने उपहार में कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण के लिए ईंट लेकर पहुंची और धीरेंद्र शास्त्री को राखी बांधी। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आईएनएच न्यूज से बात करते हुए स्वामी परमानंद महाराज के विवाद पर बयान, ADJP राजा बाबू सिंह द्वारा आरक्षक ट्रेनिंग में रामचरित मानस पढ़ने को लेकर, देश और विदेश की यात्रा में अंतर को लेकर बात की। वही देर रात बागेश्वर धाम में प्रेत दरबार भी लगाया गया था। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने आईएनएच न्यूज से Exclusive बातचीत भी की।
परमानंद महाराज पर बोले बाबा
स्वामी परमानंद महाराज जी के विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब सत्य बोलना और सत्य बोलने वाले को कटघरे में कर दिया जाए, तो झूठों का बड़ा मेला है, इस देश में सत्य बोलना भी बड़ा मुश्किल हो गया है। बात यही है कि साधु ही सत्य ना बोलेगा तो महात्मा, बाबा, प्रेमानंद महाराज जी के ऊपर किसी भी प्रकार से ऐसी बातों पर विचार करना चाहिए। क्योंकि साधु प्रादेशिक होता है, उपदेशक कहां होता है। साधु का उपदेशक अच्छा लगे तो ग्रहण करो, नहीं लगे तो मत करो।
ADJP राजा बाबू पर क्या बोले बाबा
ADJP राजा बाबू सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा है। रामचरितमानस को पड़ेंगे, हमें लगता है कि शिक्षा में रामचरितमानस को पढ़ेंने से आध्यात्मिक रूप से मजबूत होगी, रामचरितमानस मानवता का ग्रंथ है, धार्मिक ग्रंथ जुड़ी है। यदि रामचरितमानस ग्रंथ को देश सेवा में जोड़ा जाए तो राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा अच्छे तरीके से होगी, रामचरितमानस में जो सुरक्षा व्यवस्था है। बहुत अद्भुत है, राम जी और हनुमान जी जैसा कौन है रक्षक और दोनों में चरित्र का वर्णन है। इस पर विवाद करना निश्चित ही सनातन के खिलाफ रची हुई साजिश और षड्यंत्र है। कई लोगों को सनातन से दिक्कत है।
विदेश यात्रा पर बयान..
विदेश यात्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विदेश बहुत अच्छा है और वहां की नदियां बहुत सुंदर स्वच्छ हैं, लेकिन वहां गंगा नहीं है, पहाड़ बहुत बड़े-बड़े हैं और हरे भरे हैं, लेकिन केदारनाथ नहीं है, वहां बहुत अच्छी व्यवस्था है पर परिवार बाद नहीं है, हम चाहते कि व्यापार तो है वहां पर लेकिन परिवार नहीं है। जिस पर विदेश जाने भारतीय लोग ललायत रहते हैं, हम अपने देश में इतना सुंदर बनाएं की विदेशी हमारे भारत के लिए लालायत हो।
बाबा के पास पहुंचा शेख बाबन
सनातनियों को साथ लेकर बागेश्वर धाम पहुंचा आस्थावान शेख बाबन को लेकर बागेश्वर बाबा ने अपने बयान में कहा है कि मुस्लिम सनातन परंपरा के लोग थे। साधु तो सबका होता है, हमें किसी से दिक्कत नहीं, हम रहीम रसखान की दुआ गाते हैं, और अब्दुल कलम भी हमारे भारत में सबके लिए प्रिय होते हैं। हम मुसलमानो के विरोधी थोड़ी है। बागेश्वर धाम तो कभी नहीं रहा आओ तो वेलकम ना आओ तो भीड़ कम।
लगा प्रेत दरबार
बागेश्वर धाम परिसर में रात्री में प्रेत दरबार भी लगाया गया। इस दौरान प्रेस से ग्रस्त कई पीडित दरबार में पहुंचे। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने मंच से मस्ती में लोगों का पर्चा बनाया। प्रेत दरबार के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक वृद्ध डांस कर रहे है, वही बाबा मंच से ही मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। रक्षाबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहनों को राखी के बदले धन देना या ना देना, लेकिन दूसरे बहन बेटियों पर आंच आए तो, उसके लिए लड़ने का वचन जरूर दे देना।