Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी STF ने झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर कर ढेर दिया गया था जिसमें उसके साथी आरोपी गुलाम मोहम्मद भी एनकाउंटर में मारा गया, दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. इस पर पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने आरोपियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की मगर असद ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जीके लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो वह मारा गया. अब इन मामले पर जांच की जा रही जिसमें शुरूआती सबसे बड़े कुछ सवाल सामने आ रहे हैं जो पुलिस के दावे पर सवाल उठा रहे.
सवाल 1: बाइक पर स्क्रैच नहीं:
यूपी एसटीएफ ने बताया था कि आरोपी असद और सधी गुलाम बाइक से भाग रहे थे, पुलिस उनका पीछा कर रही थी और बाइक पलटकर रोड के किनारे गिर गई. वहीं तस्वीर की बात करें तो एनकाउंटर के बाद आई तस्वीरों में बाइक के किनारे दोनों का शव पड़ा हुआ दिख रहा है अब इस मामले में बड़ा सवाल ये आ रहा कि अगर दोनों बाइक से गिरे तो बाइक में स्क्रैच के निशान क्यों नहीं है...? बाइक पर कोई स्क्रैच नहीं नजर आ रहा है.
सवाल 2: बाइक की चाबी गायब:
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार एनकाउंटर की जाँच मजिस्ट्रेट द्वारा की जाती है. घटना स्थल पर जाँच और तस्वीर उतरने मीडियाकर्मि भी वहां पहुंचे जहां पाया गया कि बाइक में चाबी नहीं लगी है, ये भी हो सकता है कि दोनों जब पलटके गिरे तो चाबी कहीं गिर गई हो पर कोर्ट इस पर सवाल उठा सकती है.
सवाल 3: रोड बेहद खराब तो आरोपी कैसे आगे निकल गए:
पुलिस के अनुसार असद और गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे थे. जो हाईवे से 2 किलोमीटर दूर है यहां पहुँचने का रास्ता बेहद खबर जहाँ से 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज गाड़ी चला ही नहीं सकते इधर पुलिस भी दोनों आरोपी का पीछा कर रही थी तो आरोपी इतना आगे कैसे निकल गए और इतने दूर तक कैसे पीछा कर पाए.
READ MORE: कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन हुआ माफिया अतीक का बेटा असद अहमद, पुलिस की कड़ी सुरक्षा और ड्रोन से की गई निगरानी
Watch Latest News Video:
https://youtube.com/live/FdXHaZK_pVI