सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए झारखंड की ओर से एक बड़ी राहतभरी खबर आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आयोग इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका था और अब 12 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उम्मीदवार https://jssc.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
कुल पद – 3451
इस भर्ती के तहत दो श्रेणियों के विशेष शिक्षकों का चयन किया जाएगा—
इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 1–5)
कुल पद: 2399
योग्यता:
10+2 में कम से कम 50% अंक
स्पेशल एजुकेशन में 2 वर्षीय D.Ed या 1 वर्षीय डिप्लोमा
RCI रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
JTET पास होना जरूरी
स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6–8)
विषयवार पद:
गणित एवं विज्ञान – 356
सामाजिक विज्ञान – 352
भाषा ज्ञान – 344
योग्यता:
संबंधित विषय में स्नातक
B.Ed (Special Education) या B.Ed + स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा
RCI रजिस्ट्रेशन और JTET पास अनिवार्य
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के आधार पर)
न्यूनतम: 21 वर्ष
अधिकतम: 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
चयन दो चरणों में होगा—
लिखित परीक्षा
दस्तावेज सत्यापन
वेतनमान (Salary Structure)
इंटर प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 1–5)
पे लेवल–04
₹25,500 – ₹81,100 प्रतिमाह
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 6–8)
पे लेवल–05
₹29,200 – ₹92,300 प्रतिमाह
आवेदन कैसे करें?
आवेदन शुरू: 12 दिसंबर 2025
वेबसाइट: https://jssc.jharkhand.gov.in/ आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को संपूर्ण नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।