Shani Transit 2026 : साल 2026 शुरू होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में हर कोई उम्मीद करता है कि उनका नया साल अच्छा हो। शनि देव वैसे तो कर्म के देवता है जो लोगों को उनके कर्म के हिसाब से परिणाम देते है। लेकिन साल 2026 में शनि की कुछ राशियों पर विशेष कृपा बरसाने वाले है। शनि देव जनवरी 2026 में कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे वृषभ, मकर, कन्या राशि वालों का भाग्य का ताला खुल जायेगा। इन जातकों के लिए साल की शुरुआत ही धन, पद, और सम्मान से भरी होगी।
मीन राशि
नया साल आने में जहां कुछ दिनों का समय शेष है। तो वही 28 नवंबर को शनिदेव मीन राशि में ही मार्गी हुए है, इसलिए मीन राशि वालों के लिए भी साल 2026 काफी लकी रहेगा. यह वक्त विशेष रूप से छात्रों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपको समाज में मान-सम्मान मिलेगा और आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। साथ ही परिवार के साथ बढ़िया समय बिताएंगे जिससे मन की ऊर्जा सकारात्मक हो जाएगी। प्रेम संबंध भी बहुत अच्छे रहेंगे।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
धन राजयोग मिथुन राशि वाले जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। शनि देव आपकी गोचर कुंडली में करियर और कारोबार के स्थान पर वक्री होंगे, जिससे बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने के योग बनेंगे। नौकरी पेशा जातकों को इस दौरान प्रमोशन या नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा और व्यापारी वर्ग को भी अच्छा धनलाभ मिलने की संभावना है।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
साल 2026 में शनि मकर राशि वालों पर आशीर्वाद बनाएं रखेंगे। शनि देव आपकी राशि के साहस और पराक्रम के भाव पर वक्री होंगे, जिससे आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। बड़े लक्ष्यों को हासिल करने और नई योजनाएं बनाने के लिए यह समय बेहद अनुकूल है। इस दौरान आप कोई प्रॉपर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं। साथ ही, आप जो नया काम शुरू करने की योजना बना रहे वह सफलता के साथ पूरा होगा और परिवार का साथ भी मिलेगा।
धनु राशि
धनु शनिदेव की कृपा से साल 2026 धनु राशि वालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जा रहा है. कोई बड़ी व्यापार की डील निकाल पाएंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी. इस साल जो भी काम करेंगे उसका परिणाम लाभकारी मिलेगा. विदेश यात्रा का भी संयोग बन सकता है. लाइफ पाटर्नर के साथ रिश्ता मजबूत होगा. हालांकि, धनु राशि वालों को शनि ढैय्या चल रही है. लेकिन, अगर हर शनिवार को शनिदेव के नाम का दान किया जाए, तो ढैय्या का असर कम हो जाएगा.
साल 2026 कई राशियों के लिए रहेगी लकी
हिंदू पंचांग के अनुसार, 28 नवंबर यानी नवंबर में अंत में शनि मीन राशि में मार्गी हुए थे और इसी राशि में मार्गी होते हुए 20 जनवरी 2026 को शनि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद शनि 27 जुलाई 2026 को मीन राशि में ही वक्री यानी उल्टी चाल चलेंगे. 11 दिसंबर 2026 को शनि मीन राशि में फिर से मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, साल 2026 में शनि की यह स्थिति कई राशियों के लिए लकी साबित होगी।