दमोह : मध्य प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे के चलते आए दिन लोगों की बेवजह जान जा रही है। जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस जहां प्रदेशभर में जागरूगता अभियान चला रही है। तो वही दूसरी तरफ उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दमोह में नि:शुल्क हेलमेट वितरण किये। साथ ही लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की और कहा एक हेलमेट कई परिवारों की जिंदगी बचा सकता है। लोगों को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।
दमोह एसपी की पहल काफी सराहनीय
बता दें दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा दमोह जिले में 1000 लाइफ के माध्यम से नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है। 1000 हेलमेट उनके द्वारा पूरे जिले में नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एक साल तक उनके द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा और लोगों से लगातार यह अपील की जा रही है कि वह हेलमेट पहने और बाइक पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाएं ।
परिवार के लोगों को भी प्रेरित करें
मंत्री परमार ने कहा की दमोह एसपी की पहल काफी सराहनीय है, लोगों को हेलमेट लगाकर ही अपने घर से निकलना चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा सड़क हादसे युवाओं के साथ ही हो रहे हैं, यदि युवा जागरुक हो गया तो आम जनमानस जरूर हेलमेट लगाएगा। एक हेलमेट कई परिवारों की जिंदगी बचा सकता है। इस दौरान मंत्री जी ने लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की और साथ ही परिवार के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही।