गुरुवार (11 दिसंबर) को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उनकी पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजनीतिक और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुईं। गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू, निर्मला सीतारमण और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई नेता उपस्थित रहे।
अमित शाह ने साझा किया धर्मेंद्र के प्रति उनका स्नेह और चिंता
प्रार्थना सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने धर्मेंद्र से जुड़ी एक भावुक याद साझा करते हुए कहा कि 2014 में जब हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव लड़ रही थीं, तब धर्मेंद्र ने खराब तबीयत के बावजूद उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि धूल भरी सड़कों पर जाकर प्रचार न कर पाने के बावजूद धर्मेंद्र का चिंता जताना साधारण औपचारिकता नहीं थी, बल्कि हेमा मालिनी की जीत को लेकर उनकी सच्ची लगन को दिखाता था।
अमित शाह ने कहा— “60 साल के करियर में एक भी दाग न लगना बताता है कि धर्मेंद्र कितने पवित्र हृदय के व्यक्ति थे।”
फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति ने जताया सम्मान
श्रद्धांजलि सभा में फिल्म जगत से भी कई कलाकार पहुंचे। अभिनेता और सांसद रवि किशन तथा अभिनेत्री कंगना रनौत ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। इस उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि धर्मेंद्र का प्रभाव केवल सिनेमाई दुनिया तक सीमित नहीं था, बल्कि वे समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय थे।
89 वर्ष की आयु में हुआ धर्मेंद्र का निधन
24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र के निधन ने भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत कर दिया। शोले, चुपके चुपके, मेरा गांव मेरा देश, आया सावन झूमके जैसी सदाबहार फिल्मों ने उन्हें दर्शकों का प्रिय बना दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें “भारतीय सिनेमा का महान आइकॉन” करार देते हुए श्रद्धांजलि दी थी।
हेमा मालिनी का भावुक संदेश
धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन (8 दिसंबर) पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा— “दो हफ्तों से ज्यादा हो गए तुम्हें गए हुए… लेकिन तुम्हारी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। तुम मेरी आत्मा का हिस्सा हमेशा बने रहोगे।”
सिनेमा में छह दशकों का चमकता सफर
धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में फिल्म ‘शहीद’ से करियर शुरू किया था। रोमांस, एक्शन और कॉमेडी—हर शैली में उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया। 70 और 80 के दशक में वे सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल रहे।
2007 में ‘अपने’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘जॉनी गद्दार’ से उन्होंने शानदार वापसी की। हाल ही में वे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।