गौरेला रेंज के कोरजा गांव में देर रात एक भालू रिहायशी इलाके में घुस गया और गांवों की गलियों में चहलकदमी करने लगा भालू के मौजूदगी से गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना वन अमले को दी गई है.
दरअसल मरवाही वन मंडल में जंगली जानवर जंगलों से भटक कर रिहायसी इलाके में प्रवेश कर रहे हैं. जिससे लोग काफी दहशत में है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर मरवाही वनमंडल के रिहायशी इलाके कोरज़ा गांव में देखने को मिला.
जहां जंगल से भटक कर एक भालू गांव के गलियों में विचरण करने लगा गली मोहल्ले में भालू का विचरण करते देख लोग काफी भयभीत हो गए वही गांव के लोग इसकी सूचना वन विभाग को दी है. इसके पूर्व भी गौरेला रेंज के कोरजा गांव में भालू घुस गया था जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शोर मचा कर जंगल की ओर खदेड़ा था.