रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर के राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए हैं. जहां पर अमित शाह बीएनएस कानून और अन्य विषयों को लेकर अधिवक्ताओं से भी संवाद करेंगे.
छग को दी बड़ी सौगात:
वहीं इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने उद्बोधन के दौरान BNS कानून के लिए अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि NFSU और CFSL बड़े बड़े राज्यों में नहीं है, लेकिन छग में शुरू हो रहा है.वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु साय का उद्बोधन शुरू हुआ. जिसमें उन्होंने कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने NFSU के अस्थायी परिसर का इ उद्घाटन किया है. अमित शाह ने आज छग को बड़ी सौगात दी है.
तीन नए काम की हुई शुरुआत :
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि, छग के विकास में आज एक और अध्याय जुड़ गया है.छग के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है, तीन नए काम की शुरुआत हुई है.आने वाले दिनों में छग और मध्यभारत को आधार देने का काम करेंगे.
इन विषयों पर की चर्चा:
जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी ई - उद्घाटन में समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा कैबिनेट मंत्री और विधायक, सांसद हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह SI भर्ती में भी शामिल हुए इस बीच अभ्यर्थी अनेक यूनिवर्सिटी के HOD, डीन और हाइ कोर्ट के अधिवक्ता शामिल हुए, फॉरेंसिक साइंस के कार्यक्रम में बने तीन नए प्रावधान और देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर चर्चा करेंगे.