बलरामपुर : प्रदेश के बलरामपुर जिले में लगातार ह रही बारिश के चलते यहां के सभी नदी नाले अपने उफन पर है।वहीं इस बीच उफनते नाले को जान जोखिम में डालकर एक बाइक सवार नदी को पार कर रहा था। इस दौरान नाला पार करते समय बाइक सवार नाले में बहा गया। बताया जा रहा है कि बाइक समेत युवक उफनते नाले में बह गया है।जिसके बाद इस घटना की सुचना मिलते ही यहां के कुछ ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे युवक का रेस्क्यू किया गया है।आपको बता दें ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के चंबोथी नाले का बताया जा रहा है।