world's largest rangoli : अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में देश में उत्साह का माहौल बनता जा रहा है. पूरा देश राम के रंग में डूब चुका है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए न सिर्फ अयोध्या बल्कि देशभर में तैयारियां चल रही है. ऐसा ही कुछ नजारा श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में बन रहा है. इस आयोजन के जरिये छत्तीसगढ़ में 3 बड़े रिकॉर्ड बनने वाले हैं. प्रभु श्री राम जी की रंगोली साइंस कॉलेज ग्राउंड में बनकर तैयार हो गई है.
छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन रिकॉर्ड:
पहला: प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का छतीसगढ़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. प्रभु श्री राम की रंगोली धान से बनाई जायेगी. प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ राज्य वादी संघ के सारे सदस्यों की स्कीम के सहयोग से रंगोली का निर्माण होगा. ,
दूसरा: प्रभु श्री राम जी के विश्व के सबसे लंबे रामनवमी गमछे का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा, ये गमछा लगभग 2000 मीटर लंबा होगा, जिसपर जय श्री राम लिखा रहेगा.
तीसरा: प्रभु श्री राम जी की वेशभूषा में 501 बच्चे शोभायात्रा निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे , इसके लिए 15 ट्रेलर को सजाया जाएगा, सभी में बाल श्री राम के वेशभूषा के बच्चों को बिठाकर झांकी निकलेंगी, यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौक और GE रोड से गुजरेगी सभी बच्चे 501 बार जय श्री राम का पाठ करेंगे.
'भांचा राम ननिहाल महोत्सव':
राम मंदिर में भव्य आयोजन और श्री राम प्रस्तुति का पाठ, महाआरती के साथ-साथ आतिशबाजी भी होगी. आयोजन में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,मंत्री केदार कश्यप,मंत्री रामविचार नेताम,समेत तमाम पदाधिकारीं शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का नाम 'भांचा राम ननिहाल महोत्सव' रखा गया है.