कुश अग्रवाल// बलौदाबाजार : CGPSC टॉपर रविशंकर वर्मा : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बलौदा बाजार जिले के पलारी क्षेत्र के ग्राम कोसमंदी निवासी रविशंकर वर्मा ने पूरे छत्तीसगढ़ में परीक्षा में टॉप किया है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। उनके पिता बालकृष्ण वर्मा किसान हैं। वहीं, माता योगेश्वरी साहू गृहणी हैं। रवि शंकर चार भाई बहनों में सबसे छोटे बेटे हैं।
नोएडा से शुरू हुई सफलता की सीढ़ी:
CGPSC टॉपर रविशंकर वर्मा: रविशंकर पहले नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2021 में सीजीपीएससी में रोजगार अधिकारी के लिए चयन होने के बाद नोएडा से वापस आ गए। वह अभी कोरिया जिले में प्रशिक्षण ले रहे थे। रविशंकर के बड़े भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। दो बहनें शिक्षिका हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उनकी उपलब्धि को लेकर उनके माता-पिता काफी खुश है उनके घरों में बधाई देने वालों को सिलसिला सुबह से ही जारी है।
.jpg)
बचपन से काफी होशियार हैं रविशंकर:
CGPSC टॉपर रविशंकर वर्मा: रवि शंकर के पिता बालकिशन वर्मा ने बताया कि रवि पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही काफी होशियार था आठवीं तक की पढ़ाई उसकी गांव के ही हिंदी मीडियम प्राइमरी स्कूल में हुई आगे की पढ़ाई कल बड़े रायपुर से उसने की है उसकी उपलब्धि को लेकर हमें बहुत खुशी है कि हमारा बेटा एक छोटे से गांव से निकलकर इतने बड़े पद पर पहुंच गया।
वही रविशंकर के शिक्षक रामकुमार साहू ने बताया कि रवि को मैं गणित विषय पढ़ता था और वह काफी कुशाग्र बुद्धि का था उसकी इस सफलता को लेकर हमारे गांव के साथ ही साथ शाला का भी नाम रोशन हुआ है,, इसके लिए उसे बहुत-बहुत बधाई।