दुर्ग चोर: देश में चोरी के मामले सामने आते रहे है। लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। क्योंकि चोर चोरी के इरादे से घर में तो घुस, लेकिन उसने चोरी तो नही की, बल्कि ऐसा कांड कर गया जो देशभर में चर्चा का विषय बन गया। खास बात तो यह है कि चोरी पढ़ा लिखा इंजीनियर है।
खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चोर घर में चोरी के इरादे से घुसा था, लेकिन उसने घर में रखा कीमती सामन तो नही चुराया बल्कि उसने घर में रोमांस कर रहे पति पत्नी का वीडियो बना लिया और वीडियो के जरिए वो उन्हें ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये की मांग करने लगा। मामला दुर्ग के अहिवारा का है। अरोपी विनय साहू चोरी के इरादे से घर में घुसा था। उसी दौरान उसने देखा की पति पत्नी रोमांस कर रहे है। तो उसने चोरी छोड़कर पति पत्नी के रोमांस का वीडियो बना लिया और चलता बना।
वीडियो बनाने के बाद आरोपी ने पति को वीडियो भेज दिया और 10 लाख रूपये की मांग करने लगा। आरोपी ने पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा। इसके बाद दंपनी ने पुलिस में मामले की शिकायत की। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी चोरी की कई वारदात कर चुका है। आरोपी ने दंपती को वीडियो भेजकर अलग-अलग नंबरों से कॉल किया था। आरोपी सब्जीवालों के फोन चोरी करके दंपती को फोन करता था। हालांकि आरोपी वीडियो वायरल नहीं कर पाया था।