Shadani Darbar Raipur: पुज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम् पीठाधीशवर संत डॉ. युधिष्ठिरलाल जी महाराज के नेर्तत्व में पूरे भारत वर्ष से 98 तीर्थ यात्रयों का जत्था 12 / 12/ 2023 से 23/ 12 / 2023 तक सिंध पाकिस्तान की यात्रा पर था । ज्ञात रहे कि , पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ से पिछले 35 वर्षों से भारत पाकिस्तान के मध्य प्रोटोकाल एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच तीर्थ यात्रा का आना जाना जारी है।
विगत 12 दिसंबर 2023 को देश के 06 प्रांतों से जिसमें 64 पुरुष एवं 34 महिलाएं मुम्बई नागपुर अहमदाबाद दिल्ली पूना जयपुर अजमेर आदिपुर इंदौर भोपाल व रायपुर के यात्री शामिल थे दरबार तीर्थ के सचिव उदय शदाणी एवं संतोष चंदवानी ने बताया की तीर्थ यात्रियों का जत्था अमृतसर से बार्डर क्रास कर लाहौर पहुंचा , बार्डर पर पाकिस्तान सरकार के तमाम अधिकारीयों ने संत जी एवं जत्थे का भव्य स्वागत किया ।
.jpg)
दिनांक 13 नवंबर को दरबार तीर्थ के आदि स्थान पूज्य हयात पिताफिन पहुंचे जहां हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरवात, ध्वजा रोहण मात्रशक्ति द्वारा सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा 51 सामूहिक उपनन्य संस्कार एवं विवाह समारोह मेडिकल कैंप के साथ 03 दिनों तक धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम् हुआ 13 दिसंबर को पूज्य संत जी के 61वे अवतरण दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया एवं 14 दिसंबर को पूज्य संत जी से आशीर्वाद लेने एवं तीर्थयात्रियों का स्वागत करने राणा साहब, सिंध के मंत्री एवं अन्य मंत्रियों अधिकारियों ने जत्थे का स्वागत अभिनंदन किया।
ये जत्था आदि स्थान के साथ वेद मंदिर मैथेलो, परम पूजनीय माता साहिब के जन्म स्थान खानपुर मेहर, सुक्खुर, साधुबेला, मीरपुर मैथलो ननकाना साहब एवं अन्य स्थानों पर गया था। पूज्य संत जी को विदाई देते समय भक्तों के साथ अधिकारीगणों ने बॉर्डर पर आखों में नमी आई। तब पूज्य संत जी के मुख से निकला जहां दिल जुड़े होते हैं वहां दूरियां नही होती है। तब भक्तों के साथ अधिकारियों ने जय जय शदाराम एवं धूणी वाले महादेव के नारों से वाघा बॉर्डर गूंज उठा।
कल रात्रि 09 बजे हर माह आयोजित होने वाले शुभ चौदस (चतुर्दशी) पर छत्तीसगढ़ के नर्वनिर्चित मुख्यमंत्री विष्णु देव साई जी कल शुभ अवसर पर दरबार तीर्थ पधार कर पूज्य संत जी आशीर्वाद लेने पहुंचने वाले थे