School Timings Changed In Bhopal : राजधानी भोपाल में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों के संचालन समय में संशोधन का आदेश जारी किया है।
प्रशासन का आदेश जारी
जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब कोई भी स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले संचालित नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर समान रूप से लागू होगी। समय परिवर्तन का यह निर्णय सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्डों से संचालित स्कूलों के लिए अनिवार्य किया गया है। प्रशासन का कहना है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
आगे ठंड बढ़ने की संभावना
शिक्षा विभाग के अनुसार हाल के दिनों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने आगे भी ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में छोटे बच्चों को सुबह जल्दी घर से निकलने से बचाने के लिए स्कूलों का समय बदला गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। वही अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे बच्चों के हित में लिया गया उचित निर्णय बताया है। ठंड का असर कम होने तक यह व्यवस्था जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।