MLA Rameshwar Sharma : राजधानी भोपाल की हजूर विधानसभा से भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा के तीन बच्चे वाले बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि हिंदू परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए और इसे अपराध की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। उनके इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तीखा पलटवार करते हुए इसे जनता का ध्यान भटकाने वाला मुद्दा बताया है।
क्या बोले रामेश्वर शर्मा?
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज कई परिवारों में बच्चे नहीं हो रहे हैं और युवा वर्ग देर से शादी कर रहा है, जिसके कारण परिवारों की पीढ़ियां समाप्त होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार में कम से कम तीन बच्चे होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “पांच से पच्चीस बच्चे करने वालों से हिंदुस्तान को बचाना है” और तीन बच्चे होना किसी भी तरह का अपराध नहीं है।
पीसी शर्मा का पलटवार
रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता केवल बेकार और भटकाने वाली बातें करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ के लोग खुद शादी नहीं करते या फिर पत्नी को छोड़ देते हैं, लेकिन समाज को उपदेश देने से पीछे नहीं रहते। पीसी शर्मा ने सवाल उठाया कि भाजपा के कितने बड़े नेताओं ने मुस्लिम महिलाओं से शादी की है। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले से मौजूद युवाओं को नौकरी देनी चाहिए, जबकि हकीकत यह है कि नौकरियां खत्म की जा रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी हमला
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस घर-घर जाकर इस तरह की बातें फैला रहे हैं, लेकिन जनता सब समझती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन भारत सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। कुल मिलाकर प्रदेश में तीन बच्चों को लेकर दिए गए बयान ने प्रदेश की सियासत में नई बहस छेड़ दी है, जहां एक ओर भाजपा इसे सामाजिक चिंता से जोड़ रही है, वहीं कांग्रेस इसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है।