मुकेश शर्मा, शाजापुर : शाजापुर जिले के अवंतीपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र में कालापीपल विधानसभा से भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ विवाद
अरनियाकलां निवासी मनोज सोनानिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें गांव अरनियाकलां में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा, विधायक घनश्याम चंद्रवंशी और भाजपा नेता देवीप्रसाद ठेकेदार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने का उल्लेख था।
इसी पोस्ट पर तिलावद मैना निवासी हरिओम पटेल ने शाम करीब 8:30 बजे विधायक के खिलाफ अश्लील भाषा, गाली-गलौज और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद आरोपी ने एक अलग फेसबुक पोस्ट डालकर विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी।
भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में हंगामा
मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवार देर रात भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अवंतीपुर बड़ोदिया थाने पहुंचे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपी फरार
अवंतीपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी हरिओम पटेल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश लगातार की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधि का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
विधायक की अपील, शांति बनाए रखें
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की। विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया पर मां-बहन को लेकर की गई अभद्र भाषा एक विशेष राजनीतिक सोच को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी कांग्रेस समर्थक बताया जा रहा है और इससे पहले भी इस तरह की भाषा का प्रयोग कर चुका है।
पहले भी सामने आ चुका है मामला
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को भी आरोपी हरिओम पटेल और विधायक के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया था। यह दूसरा मामला है जब विधायक को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गई है।