रायपुर। पीएससी घोटाले (PSC scam) की सीबीआई ने पीएससी के पूर्व अफसरों के यहां छापेमारी के बाद दफ्तर में भी जांच की। पता चला है कि सीबीआई (CBI) ने पीएससी के परीक्षा (PSC EXAM) विभाग के अफसरों से पूछताछ की है, और दस्तावेज भी हासिल किये हैं।
पीएससी दफ्तर में CBI की टीम पहुंची:
PSC scam: मिली जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर (NEW RAIPUR) स्थित पीएससी दफ्तर में CBI की टीम पहुंची थी। यहां सीबीआई अफसरों ने पीएससी की परीक्षा नियंत्रक लीना कोसम और अन्य अफसरों से पूछताछ की है। सीबीआई की टीम ने वर्ष-2020 से लेकर 2022 तक भर्ती परीक्षाओं की जानकारी ली है। इस दौरान सहायक प्राध्यापकों की भर्ती हुई थी। इसमें भी अनियमितता को लेकर आरोप लगे थे।
read more :बीजापुर विधायक ने सरकार और शिक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल
परीक्षा से संबंधित रिकॉर्ड किये हासिल:
PSC scam: अपनी जांच तेज करते हुए सीबीआई ने सारी भर्ती परीक्षाओं के रिकॉर्ड जुटाए हैं। बता दें कि पीएससी-2021 भर्ती परीक्षा (CGPSC PCS Exam 2021) में गड़बड़ी के आरोप के बाद परीक्षा से जुड़े सारे दस्तावेज पहले से ही सील कर दिए गए थे। इससे परे सीबीआई की टीम तत्कालीन पीएससी सचिव जेके ध्रुव के घर में करीब 3 घंटे रहने के बाद निकल गई। पूछताछ में क्या कुछ जानकारी मिली है, यह साझा नहीं किया गया है।
read more : सड़क की मांग को लेकर बीच रास्ते में बैठकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन