Madhya Pradesh: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने Madhya Pradesh के मंडला में सभा को सम्बोधित करते हुए कही कि मध्यप्रदेश में बनाई जा रही खराब सड़क के लिए माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा- अगर गलती हुई है तो माफ़ी भी मांगनी चाहिए। इस बयान के लिए लोग उन्हें पसंद भी कर रहे और उनकी तारीफ भी किये हैं. उन्होंने आगे कहा कि बरेला से मंडला तक 400 करोड़ रूपए की लागत से 63 किलोमीटर का two lane road बन रहा इससे मैं संतुष्ट नहीं हूँ, और अधिकारीयों से बोले कि जितना काम बाकि है उसे सस्पेंड कर दो और पुराने काम रिपेयर करो. नया टेंडर निकालो और जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी नए सड़क बनाकर दो.
यह भी पढ़ें: खनन लीज आवंटन केस में JHARKHAND CM HEMANT SOREN को मिली राहत, SUPREME COURT ने जनहित याचिका को सुनवाई योग्य नहीं बताया
इस दौरान नितिन गडकरी ने 1261 करोड़ का दिया सौगात:
मंडला में नितिन गडकरी ने 1261 करोड़ रूपए की लागत से 5 राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया, साथ ही वे महाकौशल में 5315 करोड़ की लगत से 543 KM की सड़कों भी लोकार्पण किये।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तोहफा देने के लिए रची बच्चा चोरी करने की साजिस