राजेश सोनी, डबरा : डबरा सिटी में किराना व्यापारी से साढ़े पांच लाख रुपये की सनसनीखेज लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। करीब 12 दिनों से फरार चल रहे शातिर आरोपी उपेन्द्र उर्फ सत्या डॉन को पुलिस ने जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूट में प्रयुक्त काले-हरे रंग की मोटरसाइकिल और 14,500 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
बैग छीनकर भागे थे लुटेरे
यह लूट की वारदात डबरा सिटी थाना क्षेत्र में व्यापारी पवन श्रीवास्तव के साथ हुई थी, जब उनसे 5.50 लाख रुपये से भरा बैग छीना गया था। घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर और एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने आखिरकार सफलता हासिल की। डबरा सिटी थाना प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
लुटेरों ने की थी व्यापारी की रेकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दो दिन तक व्यापारी की रेकी की गई और घटना से पहले चीनोर रोड से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। इस लूट की साजिश का मास्टरमाइंड डबरा निवासी छोटू बाथम बताया जा रहा है, जिसकी दोस्ती आरोपियों से जेल में हुई थी।
सत्या डॉन के खिलाफ कई मामले दर्ज
आरोपी सत्या डॉन के खिलाफ पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र में पॉक्सो एक्ट का प्रकरण भी शामिल है। उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस संयुक्त कार्रवाई में डबरा सिटी, डबरा देहात, जनकगंज, पिछोर, यातायात थाना, झांसी रोड थाना और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी से अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर भी पूछताछ जारी है।