दंतेवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में खौफ का माहोल बना हुआ हैं। दूसरी तरफ माओवादी अपनी कायराना करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों ने दो गांवों को जोड़ने वाले पुल में बम विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने आवागमन बाधित करने के उद्देश्य से दो गांवों को जोड़ने वाले पुल को बम से उड़ा दिया है। नक्सलियों ने तुमकपाल और टेटम गांव के बीच बने पुल को उड़ाया। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।