सैय्यद वाजिद// मुंगेली: 7 वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने के मामले में न्याय की मांग को लेकर "बेटी बचाओ न्याय यात्रा" का आयोजन 20 अप्रैल को करने जा रही है। यात्रा में पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल हों रहे है। यह यात्रा लोरमी विधानसभा के ग्राम कोसावाड़ी से शुरू होकर लोरमी थाना तक जाएगी।लोरमी विधानसभा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विधानसभा क्षेत्र भी है। यह यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा निकाली जाएगी।
कोसावाड़ी से प्रारंभ होकर लोरमी थाना पहुंचेगी:
इस पदयात्रा का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान एक गंभीर और संवेदनशील मामले की ओर आकर्षित करना है। अभियान का नारा "न्याय का हक मिलने तक" लोगों की भावनाओं को व्यक्त करता है और न्याय की मांग को बुलंद करता है...यह यात्रा सुबह 10 बजे कोसावाड़ी से प्रारंभ होकर कोदवामहंत, डोंगरिया, झझपूरी होते हुए लोरमी थाना पहुंचेगी। एक रोती हुई बच्ची की तस्वीर पोस्टर पर दिखाई गई है, जो इस दुखद घटना की गहराई को दर्शाती है।
लोरमी थाने का करेगी घेराव :
जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लापता बच्ची के लिए न्याय की आवाज बनें। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वर्मा ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से इस यात्रा और थाना घेराव की पूर्व सूचना लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी को दी है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह शांतिपूर्ण पदयात्रा लोरमी थाना तक पहुंचेगी और वहां घेराव किया जाएगा।
यह मामला न केवल एक परिवार की पीड़ा है, बल्कि यह पूरे समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है कि महिलाओ एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब और लापरवाही नहीं चलेगी।
रहस्मयी तरीके से गायब हो गई लाली, बगल में सोई माँ को भनक तक नही:
मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का है जहाँ 7 साल की माहेष्वरी गोश्वामी उर्फ लाली जो कक्षा दूसरी की छात्रा है अपने घर के आंगन में एक खाट में अपनी माँ पुष्पा के आगोश में सो रही थी...घटना के दिन ही गांव में शादी का माहौल था जहाँ लाली का छोटा भाई हिमांशु खाना खाकर 12 बजे घर लौटा और माँ और बहन लाली के साथ सो गया..साथ ही वही कुछ दूरी पर लाली के पिता जो दिव्यांग है और पैरालिसिस ग्रसित है सो रहे थे..अचानक 2 बजे माँ की नींद खुलने के बाद मासूम लाली गायब हो चुकी थी जिसकी पतासाजी परिजनों में अपने स्तर पर किया जिसकी कोई जानकारी नही हुई उसके बाद लाली की माँ पुष्पा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में कराई...!
एसपी की गम्भीरता,SIT का गठन:
इस मामले की गम्भीरता को देखता हुए खुद एसपी भोजराम पटेल घटना स्थल पहुचे और घटना के बाद से ही SIT का गठन कर 7 विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है परिजन से बारीकी से पूछताछ,तंत्र मंत्र के आधार पर जांच क्योंकि लाली के घर के करीब ही श्मसान घाट है..1 बैगा और कुछ संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ..डॉग स्क्वायड की टीम ने कोशिश की लेकिन उस दिन बारिश होने से डॉग स्क्वायड की टीम को सफलता नही मिली...साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया,सायबर की टीम यानी पुलिस ने हर पहलुओ पर जांच कर रही है लेकिन लाली का अब तक कोई ठोस जानकारी नही मिल सका है...!
माहेश्वरी ने किया कक्षा 2री में टॉप...इस उपलब्धि को जानने के लिए वो मौजूद नही:
7 दिनों से गायब माहेश्वरी पूरी गोश्वामी प्राथमिक स्कूल कोसाबाड़ी में पढ़ाई करती है स्कूल के टीचर बताते है कि वो पढ़ाई में अच्छी और होनहार छात्रा है हाल में ही उसने अपने स्कूली फ्रेंड के साथ मिलकर स्कूल की मैडम को को लेटर लिखकर मैडम की प्रशंसा की थी वही अब स्कूल में रिजल्ट घोषित किये जा रहे है जिसमे माहेश्वरी गोश्वामी ने दूसरी कक्षा में 93 फीसदी अंक से पास कर लिया है लेकिन उसकी इस खुशखबरी को सुनने के लिए फिलहाल लाली मौजूद नही है...यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विधानसभा क्षेत्र है।