🔴LIVE: Mahasamund Lok Sabha Result : महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 के मतगणना के लिए डाक मत पत्रो की गणना कृषि उपज मंडी पिटियाझर शुरू हो गई है. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशी मैदान पर है. लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 62 हजार 477 मतदाता हैं. जहाँ 13 लाख 22 हजार 125 मतदाताओं ने मतदान किया है.
लोकसभा चुनाव में मतदान का 75% रहा. मतगणना के लिए ईवीएम में 14-14 टेबल में 72 पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगे गई है. पोस्टल बैलेट के लिए 14 टेबल में 44 पर्यवेक्षक को ड्यूटी दी गई है.
महासमुंद में 18 राउंड
खल्लारी में 20 राउंड
बसना में 21 राउंड
सरायपाली में 20 राउंड में मतगणना होगी