रायपुर। Mahadev Satta App : प्रदेश के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप्प मामले में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आयी है। मामले में गिरफ्तार बर्खाश्त आरक्षक अर्जुन यादव को PMLA की विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को 5 दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था। रिमांड में पूछताछ से 20 से अधिक महादेव एप्प के पैनल संचालन की बात सामने आयी है जिसमें वर्तमान में 4 पैनल श्रीलंका और 1 पैनल कोलकाता में ऑपरेट होने की बात सामने आई है.
पूछताछ के आधार पर रायपुर ईडी और पुलिस की टीम कोलकाता में कार्रवाई करने पहुंच चुकी है। महादेव एप्प से जुड़े हुए कई व्हाट्सएप ग्रुप भी मिले हैं जिनमें से कुछ RTGS एकाउंट से और कुछ ग्रुप फेक एकाउंट से संबंधित हैं। इन जानकारी के आधार पर 200 से अधिक ऐसे बैंक अकाउंट को चिन्हांकित करके लगभग 3 करोड़ रूपये फ्रिज कराये गए हैं। आरोपी आरक्षक से महादेव ऐप के पैसे से खरीदी गई एक FOURTUNER भी जब्त की गई है।