INH - HARIBHOOMI SAMVAD 2023: 8 अगस्त को बस्तर में जनहित के मुद्दों और राजनैतिक सवालों को लेकर हरिभूमि आईएनएच के लोकप्रिय संवाद 2023 कार्यक्रम में प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के तीखे और बेबाक सवालों का दिग्गज नेता जवाब दिए. इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. बस्तर के नेताओं के साथ इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे.
INH - HARIBHOOMI SAMVAD 2023 : हरिभूमि- आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के तीखे और बेबाक सवालों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधा जवाब दिया है. तो आइये जानते हैं बेबाक सवालों के सीधे जवाब...
सवाल: देश में दो नेताओं की चर्चा हो रही है एक प्रधानमंत्री और दूसरी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आपके द्वारा जो फ्री में बांटने वाला स्कीम चल रहा है वह देश और प्रदेश को बर्बाद करने वाला मामला है? और आपके संदर्भ में भाजपा का आरोप यह है कि कांग्रेस सरकार करती कुछ नहीं है केवल बांटने का काम करती है जिससे सरकार बनी होती है इस पर आपका क्या कहना है?
सीएम का जवाब: वह यदि अपने मित्रों के लाखों करोड़ों रुपए माफ कर दे तो रबड़ी है लेकिन हम अगर किसानों के, स्व सहायता समूह के कर्ज माफ कर दे तो रेवड़ी है.
सवाल: आप पर आरोप है कि आपने केवल बनता है लेकिन बनाया क्या? आपने जो भी वादा किया उसे आपने पूरा किया पर अगर बात की जाए विकास के स्तर पर कि तो आपके नेतृत्व में पौने पांच साल में क्या हुआ?
सीएम का जवाब: जहां तक अर्थव्यवस्था की बात है तो दो अलग अलग देश अलग अलग राज्य में अर्थव्यवस्था है एक अर्थव्यवस्था के अंतर्गत आप बड़े बड़े उद्योगों का निर्माण करें और दूसरी व्यक्ति का विकास का विकास, तो हमने इन 4:45 सालों में व्यक्तित्व के विकास पर काम किया है हमने कुपोषण, स्वरोजगार, महिलाओं पर ध्यान देने का कार्य किया है.
सवाल: रमन सिंह की इतनी चिंता क्यों करते हैं आप
सीएम का जवाब: क्यों चिंता नहीं होगी भाई हम लोग तो साथ में राजनीति किए हैं
सवाल: अब आप केवल चिंता करते रहेंगे कि उनके लिए कुछ करके भी देंगे आप मुख्यमंत्री हैं आप कोई प्रस्ताव है क्या?
सीएम का जवाब: हमारा जो काम है वह हमने कर दिया जिसको सही स्थान उसको बैठा देना वह काम हमने कर दिया है
INH - Haribhoomi Samvad 2023 : शाम 4:00 से 8:00 तक आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, पूर्व मंत्री केदार कश्यप तथा महेश गागड़ा पूर्व विधायक संतोष बाफना तथा युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमल चंद्र भंजदेव शामिल हुए.