ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने पुलिस स्टेशन के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा लिया। युवक के इस खौफनाक कदम से स्टेशन में जहां हड़कप मच गया, तो वही पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाते हुए पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बहन और जीजा के प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम
यह पूरी घटना ग्वालियर के हजीरा थाना परिसर की है। जहां आकाश तिवारी नामक युवक ने बहन और जीजा के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की। पीड़िता और उसकी बहन के बीच लंबे समय से घर को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते आकाश ने कई बार पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई होने के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वही डॉक्टर ने बताया कि आकाश करीब 70 फीसदी झुलस गया है. उसकी हालत नाजुक है। घटना के बाद से पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, हजीरा थाना निवासी आकाश तिवारी का उनके बहनोई शिव शंकर पाठक से मकान को लेकर विवाद चल रहा है. बर्न यूनिट के बाहर बैठी आकाश की पत्नी आरती तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से बहनोई शिव शंकर पाठक ने उनके मकान पर कब्जा जमा रखा है और वह मकान को जबरन अपने नाम करना चाहते हैं. इस मामले की हजीरा थाने में शिकायत की जा चुकी है. उनके पति सुबह भी हजीरा थाने में शिकायत करने के लिए घर से निकले थे और रास्ते में उन्हें धमकाया गया. उसके बाद जो हुआ वह उन्हें नहीं पता है.