रायपुर। Sai Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की लोकसभा चुनाव के आचार संहिता हटने के बाद आज अहम बैठक है। ये बैठक आज यानि 19 जून को दोपहर 3 बजे के करीब मंत्रालय में होना हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक को बेहद अहम माना जा रहा हैं, बतादें कि यह बैठक तीन महीने के बाद साय कैबिनेट के मुख्य कार्यालय में आज विशेष होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी।
कई बड़े फैसलों पर चर्चा :
सूत्रों के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगेगी। जिसमें नगरीय निकाय के चुनाव एक साथ कराने का निर्णय, पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली इसमें शामिल हैं। इसके अलावा इस बैठक के दौरान कई विभागों के प्रस्तावों के सन्दर्भ में भी विशेष चर्चा होगी।