बलौदाबाजार: आज सुबह से ही भक्तो के द्वारा भजन और कीर्तन करते हुए छोटी-बड़ी गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है, आज ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी पर "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के उदघोष के साथ बैंड-बाजे, ढोल-नगाडे के साथ स्थानीय जलाशय में बप्पा की प्रतिमा विसर्जित की जा रही है।
वहीं बलौदाबाजार जिले में कई जगह कलेक्टर के निर्देश के बावजूद विसर्जन हेतु कुंड की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रतिमाओं को जलाशय में ही विसर्जित किया जा रहा है बता दें कि इस वर्ष एनजीटी के निर्देशानुसार नदी नालों एवं सरोवर में गणेश की प्रतिमा एवं पूजन सामग्री विसर्जन को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है,, प्रतिमाओं एवं पूजन सामग्री को कुंड में ही विसर्जन किए जाने का आदेश जारी किया गया था।