रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से प्रारंभ होगा. इस बीच सत्र में खाद की कमी आपराधिक घटनाओं का मुद्दा गूंजेगा. सत्र को लेकर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रदेश के संग्रहण केंद्रों में 79 लाख मीट्रिक टन धान सड़ रहे. सत्र में किसानों की समस्याओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे.
सदन में उठाएं जनहित के मुद्दे:
आज भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है, लूट, चोरी समेत प्रदेश में हो रहे अपराध का मुद्दा उठाएंगे. इसके अलावा अधिकतम जनहित के मुद्दों को विधायक सदन में उठाएं हैं. इसके आगे धनेंद्र साहू ने कहा कि, BJP की प्राथमिकता में कभी किसान रहे ही नहीं है. BJP की प्राथमिकता में उद्योगपति रहे हैं, प्रदेश में धान सड़ रहा है, 10 हजार करोड़ का नुकसान होगा. राज्य सरकार को केंद्र से धान लेने का आग्रह करना चाहिए.
AI वीडियो जारी कर लगाया घृणित आरोप:
बीजेपी ने AI वीडियो जारी कर कांग्रेस पर कसा तंज है. इस मामले में पूर्व PCC चीफ ने पटलवार करते हुए कहा कि, BJP ने AI वीडियो जारी कर घृणित आरोप लगाया है, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर वसूली करके गए होंगे, वे सरकार में हैं.रिश्वत लेना BJP का चरित्र है, बंगारू लक्ष्मण रिश्वत लेते पाए गए थे.उनपर आरोप न लगे इसलिए BJP पहले ही आरोप लगा रही है. रिश्वत लेना BJP का चरित्र है, बंगारू लक्ष्मण रिश्वत लेते पाए गए थे. उनसे उबर नहीं पाए हैं, इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं.