रायपुर। नया रायपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत हो गई। मृतक की पहचान नीलेश कश्यप (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
सावधान! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
बाइक डिवाइडर से टकराई, मौके पर मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। नीलेश कश्यप किसी जरूरी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सावधान! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के प्रयास जारी हैं।
सावधान! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
शोक की लहर
पूर्व मंत्री के परिवार में इस हादसे के बाद गहरा शोक छा गया है। पार्टी नेताओं और शुभचिंतकों ने भी नीलेश कश्यप की असमय मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।
सावधान! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी