बिना : मध्यप्रदेश में सड़क हादसे बेलगाम होते जा रहे है। ताजा मामला बिना से सामने साया है। जहां रेत से भरे डंपर ने परिवार सवार एक कार को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा उप्र के जीरोंन आगासौद थाना क्षेत्र की है।
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए
जानकारी के अनुसार सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रेत से भरे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक पवन तिवारी और उनकी 3 वर्षीय बेटी चुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में पवन की पत्नी रिंकू तिवारी, रिश्तेदार शुभम समाधिया और रोहित पुरोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया है।
कार के उड़े परखच्चे
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसे इतना ज्यादा भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। एक्सीडेंट उज्जैन से ललितपुर के पास जीरोन जा रही कार की बीना के किर्रोद गांव के पास हाइवा की टक्कर से हुई।