Morning breaking: CM विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार ही अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में साय कैबिनेट की बैठक होगी.
CM साय का जशपुर दौरा:
CM विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे. इस बीच CM जशपुर और रायपुर जिले में पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके सुबह 10:30 को बगिया में एग्री-हॉर्टी एक्सपो एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सुबह 11 बजे सम्पर्क फाउण्डेशन द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा दोपहर 12 ग्राम तपकरा में तहसील कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद CM साय दोपहर 03:44 में रायपुर पहुंचेंगे. साथ ही रायपुर में शाम 4 बजे डॉ आंबेडकर बिजनेस कांक्लेव और एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
कई जिलों के लिए अलर्ट जारी:
छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार ही अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. वहीं राजधानी रायपुर कि बता करें यहां पर भी देर रात से बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी का दिया है. इसके अलावा अगले 5 दिन प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है.
साय कैबिनेट की बैठक:
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में साय कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक की सीएम विष्णुदेव साय की में अध्यक्षता होगी. इस दौरान कई कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जिसमें से खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा होगी. साथ ही धर्मांतरण विधेयक बिल को मंजूरी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक साय कैबिनेट की बैठक 30 जून को दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी.