Morning Breaking: सीएम विष्णुदेव साय कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर के दौरे पर रहेंगे. श्रावण मास का आज तीसरा सोमवार है. मुख्यमंत्री साय आज भोरमदेव में पुष्प वर्षा से कावड़ियों का स्वागत करेंगे. ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट का आज से आयोजन किया जाएगा.
सीएम साय तीन जिलों का करेंगे दौरा:
सीएम विष्णुदेव साय कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर के दौरे पर रहेंगे. इस कड़ी में वह सुबह सुबह 9: 30 बजे हेलीपैड से कवर्धा के लिए रवाना होंगे. भोरमदेव मंदिर में दर्शन करेंगे सीएम साय मंदिर दर्शन के बाद कबीरधाम सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. जिसके बाद 12 बजे कवर्धा से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे, इसके साथ ही बेमेतरा में सीएम सा विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे. फिर 3 बजे PHQ हेलीपैड से मेफेयर जाएंगेयहां पर ग्रीन स्टील एंड माइनिंग समिट 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर 04:30 बजे मंत्रालय महानदी भवन जाएंगे. इस बीच सीएम साय क्षमता विकास आयोग, कर्मयोगी भारत, छत्तीसगढ़ शासन के मध्य MOU कार्यक्रम में शामिल होंगे. और 05:15 बजे से विभागीय बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
श्रावण मास का तीसरा सोमवार:
श्रावण मास का आज तीसरा सोमवार है, बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं राजधानी रायपुर के मंदिरों में भक्तों का ताता लगा हुआ है. बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में भी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है, और जलाभिषेक कर बेल पत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित कर रहे हैं. बता दें कि रायपुर के इस शिव मंदिर का इतिहास 602 साल पुराना है.
मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से करेंगे स्वागत:
मुख्यमंत्री साय आज भोरमदेव में पुष्प वर्षा से कावड़ियों का स्वागत करेंगे. दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री स्वयं श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा के माध्यम से स्वागत कर रहें हैं. इस बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा एवं अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़ समेत विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कांवड़िए भोरमदेव पहुंचते है. भोरमदेव धाम "छत्तीसगढ़ का खजुराहो" भी कहलाता हैं. बता दें कि सीएम साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव का कवर्धा दौरा करेंगे. सावन के तीसरे सोमवार को आज भोरमदेव में कांवरियों पर फूल बरसाए जाएंगे. जिसके लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा.
सीएम करेंगे ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट का उद्घाटन:
प्रदेश में आज से ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट का आयोजन किया जाएगा. दो दिवसीय समिट में अलग अलग देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन नवा रायपुर स्थित निजी होटल में होगा. इस बीच देशभर और विदेशों से आए 400 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके साथ ही समिट में वैश्विक विशेषज्ञ शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे.