रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार ने रेल नेटवर्क दोगुना करने का साल 2030 तक लक्ष्य रखा है. जिसके लेकर प्रदेश में 47 हजार करोड़ रूपए की रेल विकास परियोजनाएं चल रही है. जिससे आने वाले वक्त में 32 अमृत भारत स्टेशन होंगी और यहां पर यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेगी. वहीं इस नई रेल परियोजनाओं का सर्वे अंतिम चरण में हैं.सूत्रों के रेल सुविधाओं के साथ ही पर्यटन, व्यापार, उद्योग और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.