रायपुर: मशहूर वेब सीरीज पंचायत के मुख्य कलाकार रघुवीर यादव आज रायपुर पहुंचे है. दरअसल वह बच्चों के लिए चल रही वर्कशॉप में शामिल होने पहुंचे है. इस बीच रघुवीर यादव ने कहा कि, 'बच्चों के साथ क्लास में शामिल होने पहुंचा हूं, कुछ सिखाने और कुछ सीखने की उम्मीद है।
तारीफों से बढ़ती है जिम्मेदारी:
'वेब सीरीज में शानदार अभिनय के लिए लगातार मिल रही तारीफों पर रघुवीर यादव ने कहा कि, 'तारीफों से जिम्मेदारी बढ़ती है. कोशिश है कि ईमानदारी से अपना काम करता रहूं।'
'मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अलग नहीं है:
इसके आगे उन्होंने छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को लेकर कहा कि, 'मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अलग नहीं है, यहां भी कलाकारों की कोई कमी नहीं है, सभी एक-दूसरे से सीखते हैं।' हालिया वेब सीरीज मंडला मर्डर को लेकर रघुवीर ने कहा कि, 'अब तक देखा नहीं है, लेकिन खुशी है कि लोगों को पसंद आ रही है इसका मतलब है कि मैं सही रास्ते पर हूं।'